FeaturedJamshedpurJharkhand
बहरागोड़ा के जांतकाटा में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन,जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो हुए शामिल
बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा पंचायत अंतर्गत जांतकाटा गांव में अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं पहुंचकर हरिनाम संकीर्तन का आनंद ले रहे हैं। आज रात को 12 बजे जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो हरिनाम संकीर्तन में पहुंचे।इस पावन अवसर पर सांसद श्री महतो ने श्री राधा-कृष्ण के श्रीचरणों में मत्था टेक कर क्षेत्रवासियों के सुखद एवं मंगलमय जीवन के लिए कामना किया। कमिटी के सदस्य ने श्री महतो को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।मौके पर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, राहुल सारंगी,भाजपा बड़शोल मंत्री हाबल गिरि, चिनमय नायक, कमल आचार्य,चंदन सीट, ऋषिकेश गिरि,अमल महाकुड़, शिशिर महतो,संजय महतो, शुखेंदु महतो, कुना महतो सहित देवतुल्य ग्रामीण उपस्थित थे ।