बहरागोड़ा स्लग; एक बार फिर बहरागोड़ा की राजनीति गरमाई।
कल देर रात बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने पूर्व विधायक सह भाजपा प्रवक्ता कुणाल सारंगी पर जोर दार हमला किया जिसके बाद अब कुणाल सारंगी ने पलटवार किया है। दरअशल ये कल देर शाम की बात है जब बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने कहा कि तीन बार चुनाव हारने के बावजूद मैंने कभी मैदान नहीं छोड़ा। दिन-रात जनता की सेवा में लगा रहा। लेकिन आप तो एक बार हारने पर ही मैदान छोड़कर भाग चले। कुछ इसी अंदाज में बहरागोड़ा विधायक समीर महंती इशारों इशारों में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी पर बरसे। मौका था स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के शिल्पी महल क्लब में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व लाइब्रेरी उद्घाटन समारोह का। अपने संबोधन के दौरान आजादी के आंदोलन में महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों के योगदान तथा खेलकूद पर बोलते बोलते विधायक अचानक राजनीतिक मिजाज में आ गए। पूर्व विधायक का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि मुझ पर वीडियो वायरल कर कमीशन लेने का आरोप लगवाने वाले अपने गिरेबान में झांके। मैंने अगर मुंह खोल दिया तो उनके लिए काफी मुश्किल हो जाएगी।
जिसके बाद अब कुणाल सारंगी ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने जनता का फैसला मान कर अपने हार को जरूर स्वीकार किया है लेकिन अगर आज भी बहरागोड़ा या झारखंड के किसी भी जनता को तकलीफ होती है तो मैं उनकी मदद करने के लिए तत्पर रहता हूं, तो माननीय विधायक ये ना समझे कि में अपनी हार से भाग रहा हूं और रही इल्जाम लगाने की तो ये झारखंड में पहली बार हुआ है जब किसी ठेकेदार ने सीधे ओर से किसी विधायक का कमिसन लेते हुए नाम लिया है और काम करने से मना किया है।