FeaturedJamshedpurJharkhand

बहनों ने बांधी देश के रक्षक भाइयो के हाथों में राखी।जमशेदपुर

कुलदीप चौधरी जमशेदपुर; सोनारी मिलिट्री कैंप सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति ट्रस्ट, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, महिला उत्थान मंडल ने संयुक्त रूप से राखी के शुभ अवसर पर एक आयोजन रखा गया जिसमें शहर के काफी महिलाएं बहनो बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति ट्रस्ट के संचालक रानी गुप्ता के नेतृत्व में वह अपनी टीम के साथ मिलिट्री कैंप गए और वहां के आर्मी को राखी बांधी।
आर्मी वालों को चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली जब उसे पूछा गया तो बोला कि या घर का याद तो आता है लेकिन यहाँ की बहने जो हम फौजियों के लिए अपना प्यार और सम्मान दिखती उससे हम सभी को एक अलग ही तरह की हिम्मत और खुशी मिलती है मौके पर काफी सारी महिलायें उपस्थित थी जिन्होंने देश के रक्षक भाइयो के हाथों में राखी बांध कर उनकी लंबी एवम सुरक्षित भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button