FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
बर्मामाइन्स में गणेशजी की पूजा आराधना करने के लिए भव्य पुजा पण्डाल का भूमिपूजन कर किया गया आरम्भ

जमशेदपुर: मंगलवार को आंध्रा समिति, बर्मामाइन्स द्वारा भगवान श्री गणेशजी की पुजा आराधना करने के लिए भव्य पुजा पण्डाल का भूमिपूजन कर आरम्भ किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री धर्म नाग ने बताया की 1962 से आंध्रा समिति द्वारा गणेशोत्सव मनाया जाता रहा है।कोरोना महामारी के बाद ईस वर्ष समिति के सदस्य एवं सभी बस्तिवासी बेहद उत्साहित हैं।पुजा के दौरान मेला एवं झूले श्रद्धालुवों के लिये मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। भूमिपूजन मुख्य अतिथि श्री रामबाबू तिवारी के द्वारा किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष धरम नाग, सचिव बर्मा कन्सारि, कोषाध्यक्ष नितीश राय, उपाध्यक्ष अमरेश कुमार राय, प्रदीप, पवन नाग, दिपक झा, शिवम यादव, शुभम सिंह, सन्नी नाग एवं अन्य सदस्य एवं बस्तिवासी उपस्थित हुए।
				
