EducationJamshedpurJharkhand

द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के बीएड विभाग में मनाया गया शारदीय महोत्सव

महिला प्राचीन काल से सबल थी, इसलिए माता दुर्गा की जाती है पूजा : प्राचार्या


जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन जमशेदपुर के बीएड विभाग द्वारा शारदीय महोत्सव मनाया गया. जिसका मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल थी. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. बीएड विभाग द्वारा फूलों के गुलदस्ता देकर प्राचार्या को सम्मानित किया. प्राचार्या ने शारदीय महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिला प्राचीन काल से सबल थी. इसलिए माता दुर्गा की पूजा की जाती है. उन्होंने सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को दशहरा की शुभकामना दी. फिर बीएड के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भेगराज और बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने भी शारदीय महोत्सव पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर बीएड के छात्रों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टाल भी लगाया. मंच का संचालन पूजा गिरी और सोनी सिंह ने किया. यह कार्यक्रम बीएड के शिक्षिका जया शर्मा और दीपिका कुजूर के देखरेख में संपन्न हुआ. इस अवसर पर बीएड के शिक्षिका डॉ पूनम ठाकुर, डॉ अपराजिता, डॉ मीनू वर्मा, डॉ श्वेता बागडे, इंदु सिन्हा, प्रियंका कुमारी, मोइत्री, प्रियंका भगत, रानी सिंह, प्रेमलता पुष्प उपस्थित थी. इस कार्यक्रम में सेफाली समद, बिना पारित, स्वाति, सना मुख्तार, मौमिता, पूजा, सुष्मिता, सुरुचि काजल, रितिका गोयल, गंगा सहिस, सरोज, शेफाली समद रितु रानी महतो, सुमन, प्रिया, ऋतु, गुड़िया, संगीता, ज्योति, मम्पी, झरना गिरी छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button