बर्मामाइंस भाजपा मंडल ने मनाया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वॉ जन्मदिन।
जमशेदपुर;बर्मामाइंस मंडल के द्वारा आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर बर्मामाइंस क्षेत्र के रघुवर नगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री कुणाल सारंगी जी पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राम बाबू तिवारी जी बर्मामाइंस मंडल के अध्यक्ष श्री दीपक झा जी महिला मोर्चा के अध्यक्षा मधु तांती जी रघुवर नगर के बस्ती के मुखिया विनोद झा जी सचिव श्री रविंदर चौधरी जी मंडल के दोनों महामंत्री सूरज जी,मनोज श्रीवास्तव जी एवं सभी कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे इस इस स्वास्थ्य शिविर में नेत्र, कान,नाक,गला, जनरल फिजीशियन,टीवी संबंधित जांच ,ब्लड प्रेशर, चीनी रोग ,क्षय रोग हड्डी से जुड़ी समस्या एवं विभिन्न तरह के जांच एवं दवाई भी उपलब्ध कराया गया था जिसमें रघुवर नगर सहित बर्मामाइंस क्षेत्र के करीब 600 लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया सभी लाभार्थियों ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को यशस्वी होने का आशीर्वाद प्रदान किया।
सधन्यवाद