बर्मामाइंस पार्लर में काम करने वाली महिला की हत्या जांच में जुटी पुलिस।
जमशेदपुर; बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब गेट के पास पार्लर में काम करने वाली महिला कमलजीत कौर उम्र 43साल की कुछ लोगो ने हत्या कर दी । कमलजीत को आखिर बार उसके घर वालो ने कल रात को देखा था आस पास के लोगो ने बताया कि कमलजीत रोजाना सुबह 8.30बजे अपना पार्लर खोल देती थी। आपको बता दे कि कमलजीत कौर के पति की मौत 4 साल पहले ही हो चुकी है उसके परिवार में उसका एक 16 साल का बेटा है जो कि पंजाब में अपनी बुआ के घर पर रहता है जमशेदपुर में कमलजीत अकेले ही रहती थी उसका घर गोलमुरी स्थिति कालू बागान में है उसके घर के ठीक सामने उसकी माँ का भी घर है कमलजीत की माँ से जब बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी कोई बात नही होती थी कमलजीत से वह अकेले रहती थी हमलोग से कोई लेना देना नही था उसकी कुछ दोस्तो ने बताया कि इससे पहले कमल जीत एक और पार्लर में काम करती थी जहाँ उसका हमेशा झगड़ा हो जाया करता था जिसके बाद से ही वह अकेले सनराइस मेन्स पार्लर चलती थी बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू ने बताया कि आज सुबह इस महिला की लाश संदिग्ध हालात में इसके पार्लर में ही मिली लाश को देखने से हत्या का मामला दिख रहा है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज कर जांच शुरू कर दी है।