FeaturedJamshedpurJharkhand

बर्मामाइंस टीआरएफ़ मैदान में काली पूजा हेतु भूमि पूजन किया गया

जमशेदपुर । बर्मामाइंस टीआरएफ़ मैदान में श्री श्री सार्वजनिक काली पुजा समिति के ओर से मां काली पुजा हेतु पुजा मंडप का निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया
भूमिपूजन मे झामुमो नेता एवम पुजा समिति के मुख्य संरक्षक महाबीर मुर्मू यजमान के रुप में पोरोहित के गौरांगो दास के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न कराया। पंडाल निर्माण कार्य संजय टेंट के बंगाल के कुशाल कारीगर द्वारा बनाया जायेगा जिसका लगत करीब 3 लाख आएगी लाईटिंग दीपक लाइट के द्वारा किया जायेगा
पंडाल उद्धघाटन 11/11/23 को किया जायेगा भोग का वितरण किया जायेगा एवम भोग बैठा के 14/11/23 को दोपहर 1 बजे से खिलाए जायेगा एवम हर रोज शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का विभाजन किया जाएगा भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से बासु राव सजीत मुंडा पीके दास सरोज दास सागर कानूनगो हरि दास जितेंद्र सिंह अमित ठाकुर शिव शंकर झा रायसेन सोरेन पप्पू उपाध्याय मनोज तांती बीजू राव करन कालिंदी पीकू कुमार गोपाल हांसदा अनिल राव अशोक राव रवि राव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button