FeaturedJamshedpurJharkhand

बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी फुटबॉल ग्राउंड में निशुल्क ब्लड एवं शुगर जांच 7 जुलाई को : मनोज मिश्रा


जमशेदपुर। कैरेज कॉलोनी के फुटबाल ग्राउंड मे 7 जुलाई से ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जाँच केंद्र का शुभारम्भ किया जा रहा है, जिसे आनेवाले हर सप्ताह के रविवार को संचालित किया जायेगा। उक्त बातें रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने कैरेज कॉलोनी मे आयोजित संगठन की एक बैठक मे कहीं। उन्होंने कहा कि शिविर का समय दिन के 9 से 12 बजे तक होगा, जो ग्लूको मीटर और रैण्डम जाँच मशीन से किया जायेगा। यह कार्यक्रम रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले किया जायेगा | उन्होंने बताया कि आरम्भ मे इसे कैरेज कॉलोनी मे स्थित संगठन के कार्यालय से संचालित किया जायेगा, जो रेलवे कर्मचारी एवं आसपास निवास करने वाले निवासियों के लिए होगा | धीरे धीरे इसका विस्तार किया जायेगा तथा जाँच केंद्र की संख्या मांग के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों मे बढ़ाई जाएगी | उन्होंने कहा कि आज के दौर मे ब्लड शुगर और ब्लड प्रेसर हर घर की एक गंभीर बीमारी बन गयी है, | इस रोग के बढ़ते विस्तार को देखते हुए इसके प्रति सजग और जागरूक रहने की जरुरत है | प्रेस न्यूज़, जमशेदपुर, 5/07/24
कैरेज कॉलोनी के फुटबाल ग्राउंड मे 7 जुलाई से ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जाँच केंद्र का शुभारम्भ किया जा रहा है, जिसे आनेवाले हर सप्ताह के रविवार को संचालित किया जायेगा | उक्त बातें रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने कैरेज कॉलोनी मे आयोजित संगठन की एक बैठक मे कहीं | उन्होंने कहा कि शिविर का समय दिन के 9 से 12 बजे तक होगा, जो ग्लूको मीटर और रैण्डम जाँच मशीन से किया जायेगा | यह कार्यक्रम रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले किया जायेगा | उन्होंने बताया कि आरम्भ मे इसे कैरेज कॉलोनी मे स्थित संगठन के कार्यालय से संचालित किया जायेगा, जो रेलवे कर्मचारी एवं आसपास निवास करने वाले निवासियों के लिए होगा | धीरे धीरे इसका विस्तार किया जायेगा तथा जाँच केंद्र की संख्या मांग के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों मे बढ़ाई जाएगी | उन्होंने कहा कि आज के दौर मे ब्लड शुगर और ब्लड प्रेसर हर घर की एक गंभीर बीमारी बन गयी है, | इस रोग के बढ़ते विस्तार को देखते हुए इसके प्रति सजग और जागरूक रहने की जरुरत है | उन्होंने कहा कि ब्लड प्रेशर के कोई खास लक्षण दिखाई नहीं देते, इसीलिए समय समय पर इसकी जाँच करते रहना चाहिए | आज के कार्यक्रम मे रेलवे एम्प्लोयी के साथ क्षेत्र के निवासियों ने भी भाग लिया जिनमे मनोज मिश्रा के साथ, एस पी बिस्वास,अरुप अधिकारी, जयराम प्रजापति, जी एन बेहरा, रवि रंजन, के. कुमार राव, आर बबलू राव, राकेश कुमार, जीतेन्द्र प्रसाद,सकल देव प्रसाद, ज्योति लाल, अशोक कुमार, आर एल सिंह, नागेंद्र प्रसाद, जे के महतो, प्रेम कुमार,आर बबलू राव, शिवा राव सहित काफ़ी संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button