FeaturedJamshedpurJharkhand
बर्मामांइस हिंद आश्रम मे मायुमं ने लगाया अस्थाई अमृतधारा
जमशेदपुर। शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा आनंद सब के लिए कार्य6म के तहत बर्मामांइस हिंद आश्रम मे अस्थाई अमृतधारा का अवलोकन किया गया। साथ ही गर्मी को देखते हुए बच्चो के बीच सत्तू का पैकेट का वितरित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे शाखा अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, शाखा सचिव अंशुल रिंगासिया, अमृतधारा संयोजक सुमन चौधरी, आनंद अग्रवाल, विजय सोनी, शिव चौधरी, राजेश अग्रवाल आदि का योगदान रहा।