FeaturedJamshedpurJharkhand

बन्ना गुप्ता फैन्स क्लब द्वारा निःशुल्क कम्बल का वितरण

जमशेदपुर । कदमा उलियान मैन रोड (आईसीआईसीआई बैंक) के सामने बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के द्वारा इस ठंड से बचने के लिए गरीबों के बीच लगभग 250 निःशुल्क कम्बल का वितरण विधायक प्रतिनिधि जी. सी. मोहंती के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि जी. सी. मोहंती एवं अमित कुमार के अलावा बैंक कर्मचारी जिला अध्यक्ष डी. एन. सिंह, पकरासी दा, पींटु रजक सहित पार्टी के अन्य युवा एवं कर्मठ सदस्य उपस्थित थे। उक्त कम्बल वितरण के अवसर पर गरीब एवं वृद्ध व्यक्तियों ने बन्ना गुप्ता फैन्स क्लब के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें हमेशा ही फैन्स क्लब के लोगों का मदद मिलता रहा है।

Related Articles

Back to top button