FeaturedJamshedpur
बन्ना गुप्ता फैन्स क्लब के जी.सी मोहंती ने गरीबों में जरूरत कंबल वितरण किया
जमशेदपुर। मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के दिशा निर्देश पर ठंड के बड़ते प्रकोप को देखते हुए उलीयान मेन रोड के समीप 200 गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर मनोज झा वरिष्ठ महामंत्री कांग्रेस जिला कमेटी, कदमा सोनारी कांग्रेस अध्यक्ष बबुआ झा, मुख्य कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी, कदमा थाना अध्यक्ष कैलाश रजक, बिजली विभाग के रवि दुबे, शिक्षा विभाग के अमित कुमार, निगरानी विभाग के राजकुमार दास, राकेश जसवाल, विशाल(पिंटू), छोटू, मुख्य रूप से शामिल थे।