FeaturedJamshedpurJharkhand

बन्ना गुप्ता आई टी सेल पप्पू और भवानी ने बीमार वृद्ध महिला को एम जी एम अस्पताल पहुंचाया

अदिति सिंह
जमशेदपुर। बन्ना गुप्ता के आईटी सेल के संस्थापक पप्पू सिंह और भवानी सिंह ने फिर से एक बार अपने मानवता दिखाई है। उन्होंने एक बुजुर्ग लाचार महिला को इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाया साथ ही साथ उस महिला को सहयोग राशि भी दी। इस मदद के बाद बुजुर्ग पीड़ित महिला के आंखों में आंसू आ गए और आईटी सेल के सदस्यों को अपना आशीर्वाद बुजुर्ग महिला ने दिया। बत दे कि मानगो जवाहर नगर रोड नO 15 निवासी सुमित दास जिनकी माताजी का सुचित्रा दास जी का विगत कई दिनों से उनके कमर की हड्डी टूट जाने के कारण घर पर ही इलाज के अभाव में थी, जिसकी सूचना बन्ना गुप्ता आईटी सेल के संस्थापक पप्पू सिंह को मिली तो उन्होंने तुरंत उनके आवास पर पहुंचा और इलाज के लिए संबंधित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के एमजीएम प्रभारी राजेश बहादुर जी से बात किया गया बेहतर इलाज करने के लिए कहा गया और साथ ही साथ आर्थिक मदद भी किया। इस मौक़े पर आई॰टी॰ सेल के सदस्य भवानी सिंह, गोपाल सिंह, छट्टू रावत, अभिनंदन सिंह, बब्लू सिंह, राजा शेख मुकेश सिंह, गोपी शर्मा अमेरिका पांडे अब्दुल कादिर मनोज सिंह, मनोज यादव उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button