FeaturedJamshedpurJharkhand

मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा ने कलियाडीह गौशाला में की गो सेवा

जमशेदपुर: भीषण गर्मी को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा मंगलवार को कलियाडीह गौशाला पहुॅच कर बुढ़ी गौमाताओ को तरबूज और हरी सब्जियां खिलाकर सेवा की गई। इस मौके पर साकची शाखा महासचिव सुरेश कुमार कांँवटिया ने बताया कि गौ सेवा मतलब 33 कोटि देवी देवताओं की सेवा करना हैं, क्योंकि गौ माता के चरणों में ही चारों धाम है। गौमाता से हमें गोमूत्र, दूध, गोबर मिलती हैं जो मानव जीवन में अति आवश्यक है। इसलिए समय निकलकर गौ सेवा जरूर करनी चाहिए। समाज में भी गौ सेवा का सकाररात्मक संदेश जाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से शाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी, महासचिव सुरेश कुमार कांँवटिया, अमित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल (गोलू), सन्नी संघी, रमेशचंद्र मुनका, अजय अग्रवाल, गिरधारी मोदी, भोला चौधरी, सुशील चौधरी, सुमित अग्रवाल, निर्मल पटवारी, जितेश अग्रवाल, मुकुंद पुरिया आदि उपस्थित थे। मौके पर मौजूद लोगों ने भी कहा कि गायों की सेवा में परम सुख व परम आनंद है। समाज के हर वर्ग को इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत है ताकि गो माता का संरक्षण व सही पोषण हो सके।

Related Articles

Back to top button