ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
बढ़ते ठंड को लेकर मंत्री दीपक बिरुवा ने बामेंबासा पंचायत में ग्रामीणों के बीच किया कंबल का वितरण
चाईबासा। बढ़ते ठंड को लेकर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री श्री दीपक बिरुवा द्वारा गुरुवार को टोंटो प्रखंड अंतर्गत बामेबसा पंचायत में ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वही मंत्री श्री बिरुवा के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। मंत्री ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी, एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। वही गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की, तथा जल्द ही समस्याओं के समाधान को लेकर कार्य करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया मंगल सिंह कुंटिया,के अलावा देवेन बारी, पंडित बारी, रंजीत गोप, जीतू बारी ,मोहन सिंह बारी, उप मुखिया आश्रिता बारी के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।