बड़ाजामदा में भाजपा ने किया घंटा बजाओ सरकार जगाओं कार्यक्रम, झमाझम बारिश में भी डटे रहे कार्यकर्ता
वर्षो बाद पुराने अंदाज में दहाड़े: मधु कोड़ा
तिलक कुमार वर्मा
बड़ाजामदा/चाईबासा। बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा बाजार में भाजपा के द्वारा घंटा बजाओ सरकार जगाओं कार्यक्रम किया गया।इस दौरान पूर्व सांसद गीता कोड़ा व पुर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को मौजूद रहे। पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने हेमंत सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया और बंद माइन्सों को खोलने की मांग की। श्रीमती कोड़ा ने बताया कि माइन्सों के पुनरारंभ से सभी वर्गों को रोजगार मिलेगा। क्षेत्रीय विकास होगा, और गांवों का समग्र उत्थान होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस संबंध में कई बार आग्रह किया गया है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। रोजगार के अभाव में क्षेत्र से लगातार पलायन हो रहा है लोग अभाव में जी रहे हैं। दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसी पार्टियों नहीं चाहती कि माइंस खुले और विकास हो तथा यहां के लोगों को रोजगार मिले। हेमंत सरकार के पास कहने को कुछ भी नहीं है नित्य झूठे वादों का झुनझुना जनता को पकड़ा देते हैं। जबकि माइंस खुल जाने से यहां के लोगों को दूसरे जगह काम खोजने जाने का आवश्यकता ही नहीं पड़ेगा। माइंस में काम मिल जाने पर खुद कमा कर अपना परिवार चला सकते हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय जनप्रतिनिधि को क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं है। 5 साल के शासनकाल में किसी को भी रोजगार उपलब्ध नही करा पाये। वह नहीं चाहते कि क्षेत्र में विकास हो जनता जागरुक हो चुनाव के समय झूठ बोलकर के और बरगलाकर चुनाव जीते और जीतने के बाद जनता को भूल जाते हैं। जनता को भी इनके छलावे में नहीं आना चाहिए, अपनी हक की लड़ाई खुद लड़ने के लिए आगे आना चाहिए। बताते चले चले की सालों बाद अपने चीर परिचय अंदाज में दहाड़ते हुए मधु कोड़ा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन जल-जंगल जमीन की बात करती है लेकिन उनके कार्यकाल में ही सबसे ज्यादा आदिवासीयों का शोषण हुआ है और आदिवासी जमीन को हड़पने का कार्य हुआ। बेरोजगारी भत्ता देने और बंद खदान को चालू करने का वादा किया था आज पांच साल बीतने को है लेकिन सरकार ने एक भी वादा नहीं किया है। वही पुर्व सांसद सह प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा ने कहा कि पुर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं, जिससे निश्चित रूप से कोल्हान सहित पुरे झारखंड में भाजपा का जनाधार बढ़ेगा और विधानसभा चुनाव में बदलाव देखने को मिलेगा। वही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की घंटा बजाओ सरकार जगाओं कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को जगाने का कार्य किया गया है। जिसको लेकर जिले भर में 3 सितंबर से सात सितंबर तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी।और प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।