FeaturedJamshedpurJharkhand

बच्चों को मोबाइल के लक्ष्य दूर करना बहुत जरूरी है : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर । मोबाइल के लत मे बुरी तरह उलझें बच्चों को मोबाइल से दूर करने का बेहतर प्रयास है कार्यक्रम कहानी सुनो। बच्चो मे कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह रहता है। उक्त उदगार रोटी बैंक एवं मानवाधिकार संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा के है, जिन्होने रोटी बैंक के बैनर तले संचालित कार्यक्रम कहानी सुनो के चौथे भाग मे छाया नगर मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होने बताया कि हर रविवार को आयोजित हो रहे कार्यक्रम कहानी सुनो को बच्चे एवं उनके अभिभावक काफ़ी पसंद कर रहे है। उक्त कार्यक्रम मे रोचक एवं शिक्षप्रद कहानी के माध्यम से बच्चों को किताब पढ़ने की ओर दिलचस्पी जगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि बच्चे मोबाईल से दूर रहकर किताब की रुख कर सके। कहानी वाचक श्रीमती सुभश्री दत्ता उर्फ़ पायल दीदी के द्वारा कहानी को बच्चे काफ़ी पसंद कर रहे है। आज बच्चों के बीच कहानी सुनाने के बाद सामान्य ज्ञान पर क्विज एवं ड्राइंग कम्पिटिशन का आयोजन भी किया गया। जिसमे अन्नू कुमारी को प्रथम, रिमझिम शर्मा को द्वितीय एवं संजना कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया, कार्यक्रम मे सैकड़ो बच्चे शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button