ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

बच्चों के खेल कूद और भविष्य बनाने के लिए विद्यापतिनगर ट्रांसपोर्ट मैदान मे इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए ज्ञापन सोपा


जमशेदपुर। आज जमशेदपुर खेल विभाग के उपायुक्त को एक ज्ञापन सोपा गया महोदय से आगरा है कि विद्यापति नगर लोहरा बस्ती वासियों एवं बागुनहातु सिदगोड़ा बारीडीह बिरसानगर टेल्को वर्मामाइंस गोलमुरी केवल टाउन एग्रीको भालूबासा भुइयाडीह क्षेत्र वासियों का यह कहना है जब से यहां बस्ती के लोग रहते हैं आज तक हमारे मैदान के लिए कोई स्थान बच्चों के खेल खुद के लिए नहीं किया गया जिसके वजह से हमारे बच्चे जीआरडी कंपलेक्स जाने में काफी परेशानी के सामना करना पड़ता है* और राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर यहां विद्यापति नगर ट्रांसपोर्ट मैदान में खाली पड़ी जमीन में इंदौर स्टेडियम बना दिया जाए तो यहां के बस्ती वासीयो और यहां के लोगों को उतना दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी एवं सभी बच्चे खेल कूद में इतना आगे हैं कि उनके आगे बढ़ाने के लिए भविष्य का रास्ता मिल जाएगा और यहां पर राष्ट्रीय स्तर का खेलकूद मैं भाग ले सकते हैं जिसके लिए पूरे बस्ती वासीयो सभी मिलकर हस्ताक्षर भी किया गया बस्ती वासियों के नाम प्रहलाद लोहरा आर्चरी कोच अनुपम सिंह सुशील श्रीवास्तव लखविंदर कुईरी आजाद लोहरा मोनज लोहरा अनिल गोराई भोला लोहरा षष्टी लोहरा अभिषेक कुमार रोमी सिंह धीरेन गोराई बलदेव सिंह गीता नाग नर्सिंग लोहरा छूटूधन लोहरा पिंकी कुमारी मंजू देवी सुमित देवी पूरी देवी बुद्धेश्वर लोहार सोमवारी देवी सुभाष लोहरा इंद्रजीत लोहरा राजेश लोहरा राहुल नाग अमित लोहरा जीतू लोहरा सोहन लोहरा सुबोध रजक सोमचांद गोराई मोहित कुमार संगीता देवी टिंकू सिंह रामचंद्र यादव गणेश गोराई ओम प्रकाश सिंह कुंता देवी बिहुला देवी पात्रों लक्ष्मी देवी मंगला देवी सोमवारी देवी पालटू लोहरा शिवम लोहरा राजेश गोराई अन्य बस्ती के लोग का समर्थक मिला जिसके लिए खेल विभाग के उपायुक्त महोदय मिलकर हमारे समस्या को सुने और महोदय सर बोले की है आपका समाधान बहुत जल्द से जल्द किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button