रांची : भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे हाइपर-वैल्यू ई-कॉमर्स प्लेटफार्म शॉप्सी को गूगल प्ले बैस्ट ऑफ यूज़र्स च्वॉइस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। देशभर से यूज़र्स ने शॉप्सी को विजेता चुना है। इसके अनूठे शॉपिंग फीचर्स, अभूतपूर्व अनुभव और पर्सनलाइज़ेशन जैसे अनुभवों के चलते ही शॉप्सी को इस कैटेगरी में विजेता चुना गया है। ऑनलाइन शॉपिंग को ग्राहकों के लिए सुविधाजनक और किफायती बनाने के मकसद से शॉप्सी को जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था। आज इस प्लेटफार्म पर 800 प्लस से अधिक श्रेणियों में 150 मिलियन से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। शॉप्सी के प्लेटफार्म पर यूज़र्स का आंकड़ा सितंबर 2022 में ही 100 मिलियन से पार हो गया है, जबकि 2023 में ऐसा होने का अनुमान था।
आदर्श मेनन, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एंड हैड – न्यू बिज़नेस, फ्लिपकार्ट ने कहा, ‘हम गूगल प्ले बैस्ट ऑफ यूज़र्स च्वॉइस अवार्ड प्राप्त करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। शॉप्सी के जरिए हम भारत को समर्थ बनाकर टी2 प्लस ग्राहकों को ऑनलाइन लाने का इरादा रखते हैं।’