फ्री सैंपल दवा को पशु चिकित्सक डॉ योगेंद्र कुमार बेच रहे हैं धड़ल्ले से
फ्री सैम्पल का दवा विक्रय करना अनुचित : त्रिशानु राय

चाईबासा : पशु चिकित्सक , चाईबासा डॉ . योगेन्द्र कुमार के कारनामों से पशु पालक त्रस्त है । डॉ .योगेन्द्र कुमार राज्य सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे है । पशु पालकों को फ्री सैम्पल ” नॉट टू बी सोल्ड ” विक्रय किया जा रहा है। त्रिशानु राय ने कहा कि पशु चिकित्सक , चाईबासा डॉ . योगेन्द्र कुमार की कार्यशैली से पशुपालक वर्तमान में पशु चिकित्सालय , चाईबासा नहीं निजी प्रतिष्ठान में उपचार करवाने के विवश है , जो न्यायउचित है ।
त्रिशानु राय ने कहा कि मामलें की जानकारी प.सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल को सहायता कोषांग के माध्यम से दे दी गई है ।