FeaturedJamshedpurJharkhandNational

फॉक्सवैगन इंडिया ने झारखंड में अपने नेटवर्क का किया विस्तार


जमशेदपुर। फॉक्सवैगन इंडिया ने जमशेदपुर में आज नए टचपॉइंट का उद्घाटन करके अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। ब्रैंड देश के मेट्रो शहरों, टियर 1 और टियर 2 शहरों में उपभोक्ताओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने पर खास ध्यान दे रहा है। झारखंड में कंपनी का नया टचपॉइंट उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करेगा। इस अवसर पर फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि हम झारखंड के जमशेदपुर में फॉक्सवैगन के नए टचपाइंट के खुलने की घोषणा करते हुए काफी उत्साह महसूस कर रहे हैं। यह भारत के स्टील सिटी के नए उभरते परिदृश्य और उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की झलक दिखाती है। शहर में तेजी से विकसित हो रहे इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और लोगों की बदलती जरूरतों के साथ, जमशेदपुर में हमें अपनी जर्मन तकनीक से बने प्रोडक्‍ट्स एवं सर्विसेज के लिए काफी अवसर नजर आ रहे हैं। हमारी कारें एवं सेवाएं इस क्षेत्र में उपभोक्‍ताओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करेंगे। जमशेदपुर में फॉक्सवैगन के मैनेजिंग डायरेक्‍टर जय. पी. कमानी ने कहा कि हमें फॉक्सवैगन के टचपॉइंट का उद्घाटन करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है। जमशेदपुर में यह नया शोरूम शहर के जानकार उपभोक्ताओं को जर्मन तकनीक से बनी शानदार और मजबूत कारें प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दिखाता है। हमारी डीलरशिप हमारे उपभोक्ताओं को कारों की खरीदारी और सर्विस के उच्चतम मानक प्रदान करने के लिए समर्पित रहेगी।

Related Articles

Back to top button