फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन का खाद्यान्न आवंटन में त्रुटि का आरोप
जमशेदपुर। फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी से मिलकर उन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के खाद्यान्न आवंटन में हुई त्रुटि की शिकायत की है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अध्यक्ष मोहन साव पारस ने किया। मोहन साव ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिले में अक्टूबर माह के विरुद्ध जो आवंटन जन वितरण प्रणाली विक्रेता आवंटित किया गया है, उसमें कई खामियां है. अनेक जन वितरण प्रणाली विक्रेता को आवंटित खाद्यान्न में से क्लोजिंग बैलेंस जो ऑनलाइन आवंटन में दर्शाया गया है, उसे समायोजन के उपरांत ‘एलोटेड क्वांटिटी अंडर प्रोसेस’ दिखाया गया है. इसकारण कई विक्रेताओं को खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो पा रहा है तथा कार्डधारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। एसोसिएशन की ओर से निदेशक से आग्रह किया गया कि ‘क्वांटिटी एलोटेड कॉलम अंडर प्रोसेस’ को हटाते हुए आवंटन विमुक्त किया जाए. ताकि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अक्टूबर माह का आवंटन प्राप्त हो सके तथा कार्डधारियों को आगामी दुर्गापूजा के मद्देनजर राशन प्रदान किया जा सके। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष नागेश जायसवाल, पूरन साव, पप्पू कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, संजय साव, अजय कुमार साव, सुकुमार सरकार, बिनोद साव सहित कई दुकानदार मौजूद थे।