FeaturedJamshedpurJharkhand

फेनेस्टा ने झारखंड में अपनी रीटेल मौजूदगी का किया विस्तार

जमशेदपुर/धनबाद। भारत के सबसे बड़े विंडो एवं डोर ब्राण्ड तथा इस सेगमेन्ट में मार्केट लीडर फेनेस्टा ने एक और शोरूम की ओपनिंग के साथ अपनी रीटेल मौजूदगी के विस्तार की घोषणा की है। यह एक्सक्लुज़िव शोरूम सुशीला एंटरप्राइजेज, झारखंड के हजारीबाग में काली मंदिर के पास राम नगर रोड पर स्थित है। यह शोरूम उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के यूपीवीसी दरवाज़े और खिड़कियां, एलुमिनियम दरवाज़े और खिड़कियां, इंटरनल और डिज़ाइनर दरवाजे़ उपलब्ध कराएगा। नए शोरूम के लॉन्च के अवसर पर फेनेस्टा के बिजनेस हैड साकेत जैन ने कहा कि हमारी कारोबार रणनीति में दो मुख्य पहलु शामिल हैं- एक उपभोक्ता उन्मुख दृष्टिकोण और दूसरा अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचना। इसी को ध्यान में रखते हुए हम लगातार नए शोरूमों का लॉन्च कर रहे हैं

और विभिन्न डिज़ाइनों के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं। इस नए लॉन्च के साथ, हम चाहते हैं कि उपभोक्ता हमारे प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज के बारे में जान सकें और सोच-समझ कर अपनी पसंद के सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स खरीद सकें। इस लॉन्च के साथ फेनेस्टा अपने मौजूदा एवं भावी उपभोक्ताओं को इंटरैक्टिव एवं सूचनाप्रद सेवाओं का अनुभव प्रदान करेगा। फेनेस्टा के शोरूम उपभोक्ताओं की पहुंच बढ़ाने तथा इसे मार्केट लीडर के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। भारत के यूपीवीसी विंडो एवं डोर उद्योग में तेज़ी से विकसित होते हुए, ब्राण्ड अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने तथा भविष्य में अपनी अग्रणी स्थिति को बरक़रार रखने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि हजारीबाग में स्थित फेनेस्टा का यह नया शोरूम विभिन्न डिज़ाइनों और रंगों में दरवाजों एवं खिड़कियों की व्यापक रेंज प्रस्तुत करेगा। इस लॉन्च के साथ फेनेस्टा अब देश के 350 से अधिक शहरों में मौजूद है। फेनेस्टा भारत की एकमात्र कम्पनी है जो यूपीवीसी और एलुमिनियम के निर्माण से लेकर उत्पाद के इन्सटॉलेशन एवं आफ्टर सेल्स सेवाओं तक पूरी आपूर्ति श्रृंखला का प्रबन्धन करती है। उत्पादों की रेंज को विशेष रूप से यूके एवं ऑस्ट्रिया में डिज़ाइन किया जाता है जो उपभोक्ताओं को आधुनिक शैली के बेहतरीन उत्पाद प्रदान करते हैं।

Related Articles

Back to top button