FeaturedJamshedpurJharkhand

फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जुड़कर महिलाएं हुई जागरूक

जमशेदपुर। पटमदा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खेडूआ में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। सरकार के विभिन्न विभागों के लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं तत्काल समस्या का समाधान हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी,पटमदा सुश्री चंचला कुमारी एवं अंचल अधिकारी, श्री चंद्रशेखर तिवारी,की की देखरेख में किया गया। शिविर में अनेकों ग्रामीण शामिल हुए एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम में सभी विभागों में से लगभग 2085 आवेदन प्राप्त हुए।JSLPS के द्वारा महिला समूह के बीच 5 लाख रुपए ऋण बैंक लिंकेज के तहत स्वीकृति पत्र दिया गया , सामुदायिक निवेश निधि के तहत 5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया, फूलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत 4 लाभुकों को 10-10 हजार रुपए का चेक दिया साथ ही उन महिलाओं को हडिया-दारु जैसी बुराइयों के बारे में बताते हुए सम्मानजनक आर्थिक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया, 2 लाभुकों के बीच पेंशन का स्वीकृति आदेश वितरण किया गया,16 लाभुकों के बीच जौब कार्ड का वितरण किया गया एवं 3 लाभुकों को राशन कार्ड वितरण किया गया।आज के कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, चंचला कुमारी, अंचल अधिकारी, चंद्रशेखर तिवारी, प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, प्रखंड उप प्रमुख श्री देवी सिंह, जिला परिषद सदस्य श्री प्रदीप बेसरा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष श्री कालीपद महतो, पंचायत के मुखिया श्री गंगाधर सिंह, उप मुखिया श्री चंदन सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री महावीर महतो,बाल विकास पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी , प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (JSLPS) सहित सभी विभागों के प्रतिनिधि एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
पोषण जागरूकता हेतु किया गया हॉर्लिक्स एवं चवनप्राश का वितरण
सबर परिवारों के छोटे बच्चों को आज के शिविर में बाल विकास विभाग द्वारा हॉर्लिक्स एवं चवनप्राश का वितरण किया गया जिसे पाकर उन बच्चों की माताएं अत्यंत हर्षित दिखी। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने वहां उपस्थित उन बच्चों की माताओं को हॉर्लिक्स एवं चवनप्राश के सेवन का तरीका बताते हुए बच्चों को सही पोषण देने की सलाह दी ताकि उनके बच्चे स्वस्थ जीवन बिता सकें।

Related Articles

Back to top button