FeaturedJamshedpurJharkhandNational

फुटपाथ एवं छोटे दुकानदार संघ के प्रतिनिधियों ने कांग्रेस भवन में सांसद गीता कोड़ा का किया अभिवादन

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी इस अवसर पर रहे उपस्थिति

चाईबासा: – फुटपाथ दुकानदार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज दिन रविवार कांग्रेस भवन आकर सांसद गीता कोड़ा का सदन में उनके द्वारा लोकसभा के शीतकालीन सत्र में फुटपाथी एवं छोटे स्तर की दुकानदारों की समस्या पर खासकर बैंकों के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान करने एवं कोरोना काल के बाद आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे दुकानदारों को और अधिक आर्थिक मदद पहुंचाने की बात उठाने के लिए कांग्रेस भवन आकर प्रतिनिधि मंडल ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और बुके देकर सम्मानित किया,
ज्ञातव्य हो कि पूरे जिले भर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों की संख्या में हाट- बाजारों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे दुकानदार व्यवसाय करते हैं ,बैंकों के द्धारा उन्हें आर्थिक मदद देने और लोन न चुकाने की स्थिति में सिविल रिकॉर्ड में छूट देने संबंधित बातों को सांसद गीता कोडा़ ने संसद में मांग रखी, सांसद गीता कोडा़ ने इस अवसर पर दुकानदारों को आस्वस्त किया कि, उनकी समस्याओं के समाधान के दिशा में पहल करती रहूंगी
कांग्रेस भवन पहुंचकर सांसद गीता कोड़ा का अभिवादन करने पहुंचे ,फुटपाथ विक्रेता दुकानदार संघ कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास कुमार , मनोज प्रसाद , गणेश सिंह , रबिन्द्र नाथ पाल , बबलू रवानी , लालटू धावल , महादेव दास , अजय गुप्ता , संजय यादव , राजेश के अलावा इस अवसर पर मौजूद रहे
जिला कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा , जिला बीस सदस्य त्रिशानु राय , जिला कांग्रेस महासचिव कैरा बिरुआ , कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंह आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button