FeaturedJamshedpurJharkhandNational

फास्ट्रैक का युवतियों के लिए नया पार्टी वियर वॉच ब्राण्ड लॉन्च

जमशेदपुर/रांची। भारत के जाने-माने यूथ ब्राण्ड फास्ट्रैक ने हाल ही में खासतौर पर युवा महिलाओं के लिए सब-ब्राण्ड भीवाईबी लॉन्च किया है। ये घड़ियां मात्र 1240 से 2960 रूपये की किफ़ायती कीमत पर उपलब्ध हैं। इस संबंध में अजय मौर्या, मार्केटिंग हैड फास्ट्रैक ने बताया कि खासतौर पर युवतियों के लिए नए सब ब्राण्ड का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो उनकी हर पार्टी को खास बना देगा। भीवाईबी विभिन्न मौकों के लिए ग्लैम रैडी कलेक्शन है, जिसमें कई लुक की घड़ियां शामिल हैं। ये घड़ियां खास फैशन स्टेटमेन्ट हैं और हम हमारे उपभाक्ताओं भीवाईबी के साथ देेखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भीवाईबी के लॉन्च के साथ फास्ट्रैक ने नए डिज़ाइनों के साथ अपने पोर्टफोलियो को विस्तारित कर लिया है, जो फैशन प्रेमी युवतियों को खूब लुभाएगा। उन्हें इन घड़ियों में आत्मविश्वास के साथ पार्टी मनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। ब्राण्ड की टैगलाईन भीवाईबी ऑन इसी दृष्टिकोण के अनुरूप है।

Related Articles

Back to top button