ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु रात्रि रक्त पट्ट संग्रह के सफल कार्यक्रम हेतु प्रखंड टास्क फोर्स ने की बैठक

चाईबासा। शुक्रवार को फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण गतिविधि के सफल संचालन हेतु प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कार्यालय में संपन्न हुआ।
बैठक में नाइट ब्लड सर्वे हेतु किए जाने वाले मुख्य गतिविधियों के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा संबंधित कर्मियों अर्थात एएनएम, एमपीडब्ल्यू,लैब टेक्नीशियन, सहिया, सेविका , ग्राम मुंडा, पी आर आई सदस्यों की जिम्मेवारी सुनीचित की गई।
दिनाक 7/6/2024 तथा दिनाक 14/6/2024 को क्रमशः सेंटिनल ग्राम सिंहपोखरिया तथा गुटुसाई में रात्रि रक्त पट्ट संग्रह का कार्यकर्म के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना प्रस्तुत किए गए।
कार्यकर्म से पूर्व 5/6/2024 तथा 12/6/2024 को उक्त ग्रामों में पंचायत मुखिया तथा मुंडा की अध्यक्षता में ग्राम सभा कर लोगों को इसकी जानकारी देने तथा कार्यकर्म के दिन डाकुवा करवाने के जम्मेवारी संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपी गई।
क्रायकर्म हेतु चार – चार टीमों का गठन किया गया, प्रत्येक दल में एक एएनएम, दो एमपीडब्ल्यू, दो छेत्रिय कार्यकर्ता तथा लैब टेक्नीशियन, ग्राम की सहिया, सेविका तथा पी आर आई सदस्य होंगे तथा पंचायत मुखिया और ग्राम मुंडा की निगरानी में कार्य संपन्न किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम की रात्रि में प्रखंड से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में निलिशा कुमारी (सी डी पी ओ), प्रतिनिधि बी डी ओ, प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना, हरिला और नीमडीह पंचायत मुखिया, अहसन फारूक (भी बी डी तकनीकी प्रवेक्षक), निर्मल लगूरी ( लिपिक), खुशबू कुमारी (प्रखंड कार्यकर्म प्रबंधक), संजय मिश्रा ( प्रखंड डाटा प्रबंधक), रजनीश पूर्ति, धनंजय हेंब्रम (एमपीडब्ल्यू), हीरावती देवगम, अर्चना रवि, प्रतिभा तिग्गा (एएनएम), अरविंद कुमार, रजनी देवगम (बीटीटी), सुचिता कुमारी (एलटी) आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button