फर्जी डिग्री निर्गत करने वाले रीता गुप्ता उर्फ रीता दास गुप्ता ,प्रमोद कुमार गुप्ता ,धर्मजीत गुप्ता की गिरफ्तारी कब होगी प्रशासन जवाब दे : आजसू छात्र संघ
जमशेदपुर। कुछ दिनों पूर्व आम बगान सना कॉम्प्लेक्स में छात्रों और अभिभावकों के जीवन से खेलने बाला एक मामला सामने आया मामला था एक होटल संचालक रीना गुप्ता और फरीद दस और उसका बेटा धर्मजित गुप्ता के द्वारा गांव देहात एवम नोकरी कर रहे युवाओं को ठगने के लिए फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र देने का गोरख धंधा का फर्दाफास हुआ , जांच में पकड़ाए कंप्यूटर ,लैपटॉप सभी में पाया गया की 48 से ज्यादा यूनिवर्सिटी का नकली वेबसाइट पाया गया और सैकडो दस्तावेज प्राप्त हुए जिससे सिद्ध होता है की उस स्थान पे गलत कार्य किया जा रहा था इस मामले में 2 कर्मचारी को पकड़ा गया है लेकिन मुख्य चेहरा होटल संचालक और उसकी मां अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।
आजसू छात्र संघ के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा कि इस मामले में लीपा पोती हो रही है कही न कही ये पूरा मामला छात्र से संबंधित है जिनको भी फर्जी प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है वह छात्र थे कही नोकरी या सरकारी नोकरी के लिए प्रयासरत होंगे जब उनका प्रमाण पत्र का जांच होगा तो सभी लग पकड़े जाएंगे और उनका जीवन बर्बाद होगा और इनपर मुकदमा भी होगा ऐसे स्थिति की छात्रों का जीवन अंधकारमय हो जायेगा। इतने बड़े मामले में अभी तक दोनो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होना प्रशासन पर सवालिया निशान है अखिल गैरजमानती धारा लगाने बावजूद वे लोग छिपे हुए है ना तो पुलिस की दविश दिख रही है ना तो उनका अकाउंट को फीज किया जनता है स्थिति को देख के ऐसा लग रहा है की साकची थाना मुजरिमों को जमानत कराने का अवसर दे रही है इन मुजरिमों पर इतना मेहरबानी क्यों ? अगर 48 घंटे के अंदर इन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सीनियर एसएसपी सर से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करेगा ।
आजसू छात्र संघ इस मामले में पुलिसिया कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है और बहुत जल्द जोरदार आंदोलन की रूप रेखा तय किया जा रहा है, छात्र संघ को यह भी जानकारी मिली है की उस होटल में भी अपत्तिजनक कार्य भी होते है और कम उम्र के युवाओं को रूम उपलब्ध करवाया जाता है ,इस तरह के कार्य के खिलाफ भी आजसू छात्र संघ उपायुक्त महोदय से मुलाकात करेगा। इस मीटिंग में साहेब बागती ,राजेश महतो ,राहुल गोराई ,मंटू सतुआ ,मनोज गोराई ,शैलेश आनंद ,अमृतांशु सिंह ,रीना कुमारी ,स्नेहा कुमारी ,इत्यादि उपस्थित थे।