FeaturedJamshedpur

नाबार्ड द्वारा गठित एफपीओ पटमदा प्रोग्रेसिव एग्रो प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड ने कृषि उत्पाद के मार्केटिंग के लिए किया एग्री एक्सपोर्ट कंपनी ऑल सीजन फार्म फ्रेश से करार

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले में नाबार्ड द्वारा अनुदान पोषित विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति का जायजा श्री सुब्रत कुमार नंदा, महाप्रबंधक नाबार्ड, क्षेत्रीय कार्यालय रांची ने लिया। इस अवसर पर नाबार्ड द्वारा गठित किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) पटमदा प्रोग्रेसिव एग्रो प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड और झारखण्ड की एग्री एक्सपोर्ट कंपनी ऑल सीजन फार्म फ्रेश के बीच कृषि उत्पाद के मार्केटिंग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। ज्ञात हो नाबार्ड द्वारा पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला -खरसावां जिले में जलच्छाजन, , एफएसपीएफ, आरईपीएफ, एफपीओ, आईडब्ल्यूएमएस, एलईडीपी, एमईडीपी, कौशल विकास परियोजना का वित्त पोषण किया जा रहा है। मौके पर श्री सिद्धार्थ शंकर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, श्री मिथिलेश कालिंदी जिला उद्यान पदाधिकारी, श्री अब्दुल हामिद खान एमडी ऑल सीजन फार्म फ्रेश, श्री संजय कच्छप सचिव बाजार समिति, जमशेदपुर, श्री प्रसेजीत दास सीईओ पटमदा एफपीओ, सहित विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button