FeaturedJamshedpurJharkhandNational

प्रेम प्रसंग में रायबरेली के युवक की मांडा में हत्या, साथी हिरासत में, तीन अन्य की तलाश

प्रयागराज। प्रेम प्रसंग में रायबरेली के भदोखर पूरे टिकई गांव निवासी २५ वर्षीय रविशंकर यादव की यमुना नगर के मांडा इलाके में हत्या कर दी गई। उसके ही साथी रॉबिन ने अपने तीन दोस्तों संग मिलकर रविशंकर का गला दबाकर मार डाला। इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया। चार दिन बाद रायबरेली पुलिस मांडा पहुंची और रविशंकर के साथी रॉबिन सिंह को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर नदी किनारे से लाश बरामद की।
बताया गया है कि रविशंकर की जिस लड़की से सगाई हुई थी उसी लड़की से रॉबिन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों दोस्त रायबरेली की आइस फैक्ट्री में काम करते थे। १६ मार्च को दोनो मांडा में रॉबिन के गांव आए, जहां घटना की गई। उधर, रविशंकर के घरवालों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मोबाइल की कॉल डिटेल से सुराग मिला तो पुलिस मांडा पहुंची। रॉबिन मांडा का रहने वाला है। तीन लोगो के साथ मिलकर हत्या की थी। पुलिस उससे पूछताछ करते हुए अन्य की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button