प्रितपाल सिंह बीजी ने की सीख समाज से अपील, सीजीपीसी का प्रधान भगवान सिंह को बनाएं
जमशेदपुर। शहर के समाजसेवी एवं न्यूज़ धमाका चैनल के स्टेट हेड सरदार प्रितपाल सिंह बीजी ने सिख समाज से अपील की है कि वे भगवान सिंह को से सीजीपीसी का प्रधान बनाएं। यदि भगवान सिंह सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बनते हैं तो एक साफ-सुथरे व्यक्तित्व वाले सेवक को सेवा करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद से सेवा कर रहे भगवान सिंह हमेशा ही सिख समाज के हित में कार्य किया है। उनके खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत समाज की तरफ से अब तक नहीं की गई है। प्रितपाल सिंह बिजी ने आगे कहा कि भगवान सिंह के समर्थन में यदि अन्य उम्मीदवार बैठ जाते समाज और शहर में एक अच्छा संदेश जाता। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भगवान सिंह का सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान बनने से सिख समाज के लिए विकास के रास्ते खुल जाएंगे इससे समाज को लाभ मिलेगा।