FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन चुनावः अशोक भालोटिया ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

– झारखंड के सभी क्षेत्र से मारवाड़ी समाज का भरपूर समर्थन का मिला आश्वासन

जमशेदपुर: आगामी 31 जुलाई रविवार को होने वाले झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रत्याशी जमशेदपुर निवासी अशोक भालोटिया ने 10 जुलाई रविवार को बाबा श्याम और गौमाता का आशी र्वाद लेकर चुनाव पदाधिकारी विनोद जैन एवं कमल कुमार केडिया के कार्यालय (रांची मारवाड़ी भवन) में जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया। भालोटिया ने चुनाव पदाधिकारी को प्रस्तावक एवं अनुमोदित के हस्ताक्षरयुक्त नामांकन पत्र सौंपा। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम, पष्चिमी सिंहभूम, रांची, धनबाद, सिमडेगा, गुमला जिला से मारवाड़ी सम्मेलन के गणमान्य लोग उपस्थित थे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अशोक भालोटिया ने सबों का आशीर्वाद लेते हुए सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही उपस्थित सभी सदस्यो के साथ दिगंबर जैन धर्मशाला में बैठक कर अपने पक्ष में समर्थन देने का आग्रह किया। बैठक में उपस्थित समाज के गणमान्य लोगों ने झारखंड के सभी क्षेत्र से मारवाड़ी समाज का भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया। इस दौरान अशोक भालोटिया ने सम्मेलन के सभी सम्मानित सदस्यों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि यदि अध्यक्ष पद पर मुझमें अपना विश्वास जताते हैं तो मैं आप सबके साथ एवं सहयोग से समाज, संगठन एवं सम्मेलन हित के कार्यों को तन-मन-धन से पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगें। आज के इस कार्यक्रम में धनबाद से सुरेंद्र अग्रवाल, बाबु लाल अग्रवाल, महेंद्र भगनीया, रांची से कौशल राजगढ़िया, विष्णु सेन, अशोक नारसरिया, ओमप्रकाश सर्राफ, जमशेदपुर से निर्मल काबरा, उमेश शाह, विश्वनाथ महेश्वरी, बजरंगलाल अग्रवाल, अशोक गोयल, दिलीप गोयल, अरुण बाकरेवाल, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष अशोक मोदी, महामंत्री अरुण गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेक चौधरी, नरेश मोदी, विजय खेमका, शंकर लाल गुप्ता, भरतभुषण, महावीर अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद लोधा, लखन अग्रवाल, पंकज छावछरीया, प्रदीप बिदेसरिया, संतोष अग्रवाल, कमल लड्डा, राजेश पसारी, ललित डागा, गगन रस्तोगी, ,प्रवीन भालोटिया, मुरारीलाल अग्रवाल, विमल, अभिषेक अग्रवाल, सन्नी संघी, रोहित अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, बिनोद मित्तल, दीपक अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।
समाज में फैली कुरीतियों को रोकने का होगा प्रयास
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मलेन के सम्मानित सदस्यगणों के सामने प्रत्याशी अशोक भालोटिया ने भावी अपनी कुछ योजनाएं रखी।
सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए झारखंड के प्रत्येक जिले में मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जायेगा। आर्थिक अभाव में समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा और कोई सदस्य चिकित्सा से वंचित नहीं रहे, इसके उपाय किये जायेंगे। समाज में टूटते हुए वैवाहिक संबंधों,  अंतरजातीय विवाह एवं समाज में फैली कुरीतियों को रोकने के लिए जिला स्तर पर समाज के अनुभवी बंधुओं, युवाओं एवं महिलाओं को लेकर एक कमिटी का गठन करने का प्रयास होगा। प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा एवं समाज के प्रत्येक परिवार से कम से कम एक सदस्य को सम्मेलन से अवश्य जोड़ा जाये, इसकी कोशिश की जायेगी। अपने सम्मेलन का रांची में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक कार्यालय खोलने की पहल होगी, जहां बैठकों के साथ-साथ अपने समाज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकेंगी। सदस्यता राशि में शाखाओं एवं जिले के वर्तमान शेयर को बढाने का प्रयास होगा ताकि शाखा एवं जिले के कामकाज में सुविधा हो। प्रांतीय स्तर पर समाज का एक मैरिज पोर्टल बनाया जायेगा, ताकि लोगों को वर-वधु से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो सके और समाज को इसका लाभ मिल सके। झारखंड प्रांत का स्वरूप विस्तृत हो गया है. इसको देखते हुए प्रयास होगा कि अगर सभी की सहमति बने, तो वर्तमान में उपाध्यक्ष एवं सचिव की संख्या को 4 से बढ़ाकर 6 किया जायेगा। सभी आजीवन सदस्यों को पहचान पत्र (आई कार्ड) उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके अलावा और भी समाज हित में बहुत से कार्य हैं, जिन्हें यदि अवसर मिला तो समयानुसार किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button