प्रयास से कदम संस्था में कोविड-19 टीका के लिए उपायुक्त को ज्ञापन
जमशेदपुर। आज दिनांक 28 जुलाई 2021 को जमशेदपुर की सामाजिक संस्था प्रयास एक कदम के सदस्यों द्वारा जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त महोदय सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में संस्था के सदस्यों ने उपायुक्त महोदय से मांग की थी उपस्थित स्थिति में जमशेदपुर कई क्षेत्र के आम लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं है और जिनके पास है वह सिर्फ कॉल करने के लिए ही स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं वह लोग करो ना टीका के लिए ऑनलाइन प्लॉट बुक नहीं कर पाते हैं और प्लॉट बुक ना कर के कारण कोविड-19 का टीका नहीं ले पा रहे हैं हमारी संस्था प्रयास एक कदम जमशेदपुर के अलावा पूरे झारखंड में लगातार 4 वर्ष से सामाजिक सेवा प्रदान कर रही है इसी क्रम में हमारी संस्था जमशेदपुर के ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चलाना चाहती है जिसके लिए हमने उपायुक्त महोदय से आग्रह किया कि हमारी संस्था को टीका प्रदान करते हुए डॉक्टरों की टीम उपलब्ध कराएं जिससे हम शिविर आयोजित कर आम जनमानस को कोविड-19 का टीका लगा सके।
मौके पर अध्यक्ष रेनू शर्मा, महासचिव प्रेम दीक्षित, उपाध्यक्ष निशा परवीण, अभिषेक कुमार शर्मा तथा रीता शर्मा उपस्थित थे।