ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

प्रयास एक नई पहल संस्था ने चार शिक्षकों को किया सम्मानित

चाईबासा । प्रयास एक नई पहल संस्था के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया ‌।इस अवसर पर चार पारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर संस्था की सचिव सीमा तिर्की ने कहा कि चाईबासा में पारा शिक्षकों को सम्मानित करने का यह हमारी संस्था का द्वितीय प्रयास है। पिछले साल से ही प्रयास एक नई पहल एन जी ओ द्वारा दो पारा शिक्षक एवं दो पारा शिक्षिकाओं को सम्मानित करने का सिलसिला आरम्भ किया गया था। उन्होंने कहा कि फार्मल शिक्षकों की तरह ही पारा शिक्षकों का भी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्हें कम नही आँका जा सकता है। समाज में उनके शिक्षण कार्यो के लिए उन्हें भी उचित सम्मान मिलना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने कहा कि शिक्षक और माता पिता का कर्ज हम ताउम्र नहीं उतार सकते हैं। शिक्षकों को अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर और सचिव सीमा टिर्की शिक्षकों को पुष्प गुच्छ देकर और शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। उन्हें प्रस्सति पत्र भी प्रदान किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षको में सुखलाल दास्भय, दिब्यांग पारा शिक्षक नरेनद्र पुरती, मधुलिका सुम्बरुई एवं यमुना पाड़ेया शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या सुरीन, मिनाक्षी विश्वकर्मा, नीरा जयसवाल, जोबा मल्लिक, जय कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। मंच संचालन बेला जेराई तथा धन्यवाद ज्ञापन संध्या सुरीन द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button