FeaturedJamshedpurJharkhandUttar pradesh
प्रयागराज में पीडीए ने की बैठक, अप्रैल में सुनाई देगी बुलडोज़र की दहाड़
नेहा तिवारी
प्रयागराज : शहर के आसपास के इलाको मे अवैध प्लाँटिंग पर अप्रैल से लगातार कार्यवाही होगी। इस बार शहर पश्चिमी के साथ झूसी नैनी और फाफामऊ क्षेत्र में अवैध प्लाँटिंग पर बुलडोज़र चलेगा। अवैध प्लाँटिंग और निर्माणो पर कार्यवाही के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने की एक बैठक। जिसमें अधिकारियों ने इस बार शहर के आसपास हर हिस्से मे कार्यवाही की योजना बनाई है।
इसके अलावा पीडीए अपनी जमीन से भी अवैध कब्जे हटाएगा। अवैध प्लाँटिंग और निर्माणो के खिलाफ पीडीए ने पिछले सोमवार से अभियान शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस प्रशाशन ने ध्वस्तीकरण की तारीख के तीन दिन पहले सूचना देने के लिए कहा था।
इसलिए अप्रैल से लगातार कार्यवाही की योजना बनाई गयी। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।