FeaturedUttar pradesh

प्रयागराज;लडकी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


नेहा तिवारी
प्रयागराज; पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरुध चलाए जा रहे अभियान के तहत वाछिंत अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर के जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष को कड़े निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटरा बाजार पुलिस ने लड़की को बहला -फुसला कर भगा ले जाने के वाछिंत अभियुक्त -1. सुरेश उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त अभियुक्त ने थाना कटरा बाजार की रहनी वाली एक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया था ।जिसके सम्बन्ध में लड़की के माता.-व्दारा थाना कटरा बाजार में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त –
01 सुरेश उर्फ बिक्की नि0 पुत्र मेलाराम नि0 महराजगंज उतरैला रोड थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

Related Articles

Back to top button