FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रमोद लाल ने किया विधायक सविता महतो का अभिनंदन

रघुवंश सिंह
जमशेदपुर। कदमा उलियांन स्थित आवास पर झारखंड आंदोलनकारी, 20 सूत्री समिति के पूर्वी सिंहभूम के सदस्य एवम आर टी ए के कोल्हान प्रमंडल के सचिव प्रमोद लाल ने ईचागढ़ विधायक सविता महतो को बुके देकर सम्मानित और अभिनंदन किया। इस अवसर पर झामुमो नेता एवम विधायक प्रतिनिधि काबलू महतो, ओम प्रकाश लायक, पिंटू लाल, इजाज अहमद आदि उपस्थित थे। विधायक सविता महतो ने प्रमोद लाल को आर टी ए का कोल्हान प्रमंडल का सदस्य बनाए जाने पर को बधाई दी। कहा की झारखंड सरकार ने जो आपको जिम्मेवारी दी है उसका पालन ईमानदारी पूर्वक कीजिए और लोगों की समस्याओं का समाधान कीजिए। इस पर प्रमोद लाल ने कहा कि सरकार और विभाग के गाइडलाइन के अनुसार वो अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे।

Related Articles

Back to top button