प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत एक दिवसीय ऋण स्वीकृति शिविर का हुआ आयोजन
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित सहायक उद्योग निदेशक(रेशम) कार्यालय के सभागार में महाप्रबंधक-जिला उद्योग केन्द्र, चाईबासा की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) तहत एक दिवसीय ऋण स्वीकृति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक(बैंक ऑफ इंडिया) चाईबासा, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनारा बैंक, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक, एस.डी.एफ.सी. बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सीस बैंक, युनियन बैंक ऑफ इंडिया, चाईबासा के शाखा प्रबंधक/प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना तहत निर्धारित लक्ष्य 177 के विरूद्ध 330 ऋण आवेदन पत्र विभिन्न बैंक शाखाओं को भेजा गया है। जिसमें 09 ऋण आवेदन पत्रों पर लाभुकों के उपस्थिति में ऑन द स्पॉट बैंको द्वारा ऋण स्वीकृति प्रदान की गयी। महाप्रबंधक-जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा बैंको के सभी प्रबंधको को शेष ऋण आवेदनों का निष्पादन हेतु आग्रह किया गया, साथ ही सभी डी.आर.पी. को बैंको से सम्पर्क स्थापित कर शीघ्र ऋण की स्वीकृति/भुगतान कराने को कहा गया। जिस पर अग्रणी जिला प्रबंधक के साथ-साथ सभी जिला समन्वयकों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।