FeaturedJamshedpurJharkhand

सरयू राय की पहल पर स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के द्वारा आगामी 12, 13 एवं 14 नवंबर, 2022 को सिदगोड़ा स्थित चिल्ड्रेन पार्क में बाल मेला का आयोजन,

जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित चिल्ड्रेन पार्क में विभिन्न झुलाओं का अधिष्ठापन एवं सौंदर्यीकरण का कार्य विधायक सरयू राय के विधायक निधि से किया जा रहा है। तैयारी का जायजा लेने आज खुद विधायक सरयू राय चिल्डेªन पार्क पहुँचे उन्होंने अपने विधायक निधि से किये जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने बाल मेला आयोजन की तैयारी की समीक्षा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में बाल मेला आयोजन समिति में विभिन्न लोगों को दी गयी दायित्वों के बारे में जानकारी ली।

विधायक सरयू राय ने मेला के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ‘स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट’ के द्वारा आगामी 12, 13 एवं 14 नवंबर, 2022 को सिदगोड़ा स्थित चिल्ड्रेन पार्क में ‘स्वच्छ बचपन एवं स्वस्थ बचपन’ की थीम पर ‘बाल मेला’ का आयोजन किया जा रहा है। मेला का उद्घाटन 12 नवंबर, 2022, शनिवार को राज्यसभा के माननीय उपसभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह के द्वारा किया जाएगा। मेला में मनोरंजन की व्यवस्था के साथ ही स्वास्थ्य जांच एवं मोटिवेशनल स्पीच की व्यवस्था रहेगी। मेला में खेलकूद प्रतियोगिता, गीत-संगीत, कठपुतली शो, माइम शो, बाल फिल्म, वैज्ञानिक प्रयोग, फैन्सी पोषाक प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, योगा, नाट्य प्रस्तुति, स्वास्थ्य जांच, निबंध प्रतियोगिता, चित्रांकरण प्रतियोगिता आदि मुख्य आकर्षण के केन्द्र होंगे। मेला में प्रत्येक दिन दो-दो गु्रप में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 12 नवंबर को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक दो ग्रुप में फ्राॅग जंपिंग रेस, चम्मच रेस तथा जलेबी रेस और 11 बजे से 1 बजे तक दो गु्रप में बोरा रेस, तीन टंगड़ी रेस, रस्सी कूद, गणित रेस तथा सुई-धागा रेस का आयोजन किया गया है। दिनांक 13 नवंबर, 2022 को 10 बजे 12 बजे तक दो गु्रप में फ्राॅग जंपिंग रेस, चम्मच रेस, जलेबी रेस तथा चित्रांकन प्रतियोगिता और 11 बजे से 3 बजे तक दो ग्रुप में बोरा रेस, तीन टंगडत्री रेस, क्वीज, रस्सी कूद, निबंध लेखन, गणित रेस, चित्रांकन, सुई-धागा रेस का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 14 नवंबर, 2022 को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक एक्सपर्ट्स के द्वारा मोटिवेशनल स्पीच, पैरेन्ट्स स्पीच फाॅर चाईल्ड केयर एवं प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

विधायक श्री राय ने बताया कि बाल मन का सही दिशा में विकास और उनकी विविध जानकारियों का सतत उन्नयन एवं परिष्कार कर उन्हें भविष्य का सफल एवं सबल नागरिक बनाने की दशिा में महत्वपूर्ण भूमिका है। कोरोना काल ने बाल मन के मनोविज्ञान को झकझोर कर रख दिया है। इससे उत्पन्न बहुआयामी परेशानियों से हम सभी अवगत हैं। बच्चों की परेशानियाँ दूर करने, औपचारिक शिक्षण के अतिरिक्त व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं सामान्य ज्ञान के माध्यम से बहुविध रोचक माध्यमों से उनका साक्षात्कार कराना बाल मेला का मुख्य उद्देश्य है। बच्चों में स्वस्थ संस्कार का रोपण, अपसंस्कृति का निवारण, सोशल मीडिया एवं संचार माध्यमों के सदुपयोग के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले रोचक कार्यक्रमों के माध्यम से बाल मन को सजग बनाने का कार्यक्रम मेला के दौरान प्रस्तुत किये जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप् 21वीं सदी के लिए दक्ष एवं प्रवीण मानव संसाधन की चुनौतियों का समाधान करने के बारे में भी मेला का कार्यक्रम काफी उपयोगी सिद्ध होंगे।

बाल मेला का संयोजक एस पी सिंह एवं राजेश कुमार को बनाया गया है। प्रदान किये गये विभिन्न दायित्वों में जनसम्पर्क एवं प्रचार-प्रसार मनोज सिंह उज्जैन, इन्द्रजीत सिंह, अनिल कुमार, विकास गुप्ता, चन्द्रशेखर राव, भागवत मुखर्जी, प्रदर्शनी एवं स्टाॅल आसीम पाठक, पिंकी विश्वास, विजया लक्ष्मी, अनिकेत सावरकर, अमरेश राय, डी मणि, खेलकूद एवं प्रतियोगिता विभाग पी विजय कुमार, अशोक कुमार, रंजीता राय, मार्टिन लाजरस, रंजीत सिंह, कन्हैया, सांस्कृतिक विभाग मंजु सिंह, काकुली मुखर्जी, भोजन अनिल कुमार सिंह, पंजीयन एस पी सिंह एवं प्रेमकरण पाण्डेय, उद्घाटन मंच/अतिथि विजय नारायण, सफाई, पानी एवं प्रशासनिक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, टेंट एवं साउंड लाईट पप्पु सिंह सूर्यवंशी, हेल्थ चेकअप कैम्प राम दास मेहता, ज्योति, गीता कुण्डू, रेखा सिंह, पूनम शर्मा, सुरक्षा यातायात अमित शर्मा, अतिथि सत्कार चन्द्रशेखर राव, कार्यालय सुधीर कुमार एवं हरेराम सिंह, मार्केटिंग आपूर्ति विभाग रिकी केशरी, अमित शर्मा, प्रेस एवं मीडिया प्रतीक शर्मा एवं आदित्य मुखर्जी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button