FeaturedJamshedpurJharkhandNational

प्रत्येक महीने रक्तदान के लिए आनंद मार्ग को वी.बी.डी.ए ने सम्मानित किया

आनंद मार्ग को अधिकतम यूनिट रक्तदान के लिए वी.बी.डी.ए ने सम्मानित किया

जमशेदपुर : 1 अप्रैल 2024

आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर को अधिकतम यूनिट रक्त दान देने के लिए वीबीडीए (वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन) जमशेदपुर की ओर से सम्मानित किया गया। आज माइकल जॉन में आयोजित कार्यक्रम में आनंद मार्ग को सम्मानित किया गया। आनंद मार्ग के अधिकतम रक्तदान के लिए सम्मान लेने वाले टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर ज्ञान रंजन प्रसाद, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार ,समीर सरकार एवं सुनील आनंद ने सम्मान ग्रहण किया। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से प्रत्येक महीने जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है एवं जो भी रक्तदाता इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हैं उसे पौधा देकर सम्मानित किया जाता है। संस्था की ओर से 1 साल में 15 कैंप आयोजित किए जाते हैं। गर्मी के मौसम में जमशेदपुर ब्लड बैंक में 12 घंटे का रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाता है। एवं जरूरत पड़ने पर लोगों को सिंगल डोनर प्लेटलेट के लिए प्लेटलेट दादा की व्यवस्था भी कराई जाती है।

Related Articles

Back to top button