प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के बारीडीह विजया गार्डन सेवाकेंद्र शाखा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर “मेरा देश मेरी शान” थीम पर ‘अनदेखा भारत’ नामक 15 दिवसीय साइकिल यात्रा का शुभारंभ
जमशेदपुर;ब्रह्माकुमारीज़ विश्वविद्यालय के द्वारा 15 दिवसीय अनदेखा भारत साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया है… यात्रा के पहले दिन बिष्टुपुर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित जमशेदपुर के ऐतिहासिक धरोहरों एवं भारतीय संस्कृति के महत्त्व को उजागर करने के उद्देश्य को लेकर दूसरे दिन से यह यात्रा एग्रिको ट्रैफिक सिग्नल, ओल्ड दुर्गा पूजा मैदान गोलचक्कर से प्रारंभ हुई…
साइकिल यात्रा को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज श्रीमती अरुणा मिश्रा जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ-साथ दूसरी तरफ प्राचीन शिव मंदिर बारीडीह से पदयात्रा आरंभ की गई जो कि सिदगोड़ा घोड़ा के सूर्य मंदिर तक पहुंची और वहां पर साइकिल यात्रियों को सम्मानित किया गया। साथ ही यात्रियों द्वारा मंदिर के दर्शन किए गए। वहां के पंडित जी द्वारा हमें मंदिर के इतिहास से परिचित करवाया गया। मंदिर के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा को आगे के लिए रवाना किया। यह यात्रा बगुनहतु, बागुन नगर, बजरंग चौक, न्यू बारीडीह फौजा बागान, न्यू बारीडीह पार्क से होती हुई विजय गार्डन सेंटर तक पहुंची। इस प्रकार इस साइकिल यात्रा का यहां पर समापन हुआ। यात्रा के दौरान जिन मंदिरों के दर्शन किए हमने वहां के श्रद्धालुओं को और भक्तों को यात्रा के उद्देश्य से परिचित करवाया जिससे सभी जिज्ञासु लाभान्वित हुए। जमशेदपुर के जनक श्री जमशेदजी नसेरवानजी टाटा की महत्त्वपूर्ण योगदान के प्रति अपने उद्गार प्रकट करते हुए जमशेदपुर को स्वच्छ-स्वस्थ,सुंदर बनाए रखने की दृष्टि से स्वच्छ भारत अभियान पर कार्यक्रम हरी मैदान बारीडीह में आयोजित किया गया। इसके बाद बारीडीह विजय गार्डन में सांस्कृतिक पोशाक प्रतियोगिता के साथ-साथ ‘सात्विक विचार ही सबसे सुंदर उपचार है’ पर एक टॉक शो के कार्यक्रम द्वारा आज के दिवस का समापन किया गया।
यह कार्यक्रम बारीडीह विजय गार्डन सेंटर की संचालिक राजवंती बहन के मार्गदर्शन द्वारा किया गया। इस यात्रा में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए यात्री साइकिल यात्रा के द्वारा साइकिल चलाने के महत्व को बताते हुए प्रकृति प्रेम का भी एवं स्वयं के शरीर की प्रकृति को स्वस्थ रखने का एक आसान सहज माध्यम के रूप में इस यात्रा को बताया। यात्रा में मुंबई से आई नेशनल कोऑर्डिनेटर राजयोगिनी मोटिवेशनल स्पीकर बीके प्रशांति दीदी, दिल्ली से आए बी.के. पीयूष भाई, बिलासपुर से सुभाष भाई, कोलकाता से महेश भाई, रांची से लखन भाई ,मनीष भाई, छत्तीसगढ़ से डॉ प्रशांत भाई, रांची से महेश भाई, भोपाल से राजेश भाई , जमशेदपुर से संतोष भाई ,महेश भाई, पंजाब से चंदर भाई..आदि शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बारीडीह विजय गार्डन नोर्थ जोन दुर्गा पूजा कमेटी के महासचिव रवि सिंह और उदय वर्मा जी जो विजय गार्डन के कोषाध्यक्ष, बीके नंद भाई जी, बीके हरिंदर कौर, बीके आरको भाई, बीके पुष्पा बहन ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।