FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh

प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,बिरसानगर में 78 वॉं स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

"ये बात हवाओं को बताए रखना...., रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना...., लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की...., ऐसे तिरंगे को दिल में सदा बसाए रखना....!"


जमशेदपुर। गुरुवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय’ के प्रांगण में आजादी का 78 वॉं स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत माता पूजन एवं ध्वजारोहण विद्यालय के सचिव अरविंद पाण्डेय के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष भोला मंडल, उपाध्यक्ष वी. जयशंकर, सह सचिव राजेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष गौतम भट्टाचार्य, समिति सदस्य अजय प्रजापति, सुरेश पंडित एवं बादल गोप, राष्ट्रीय सेविका समिति के जमशेदपुर विभाग की विभाग कार्यवाहिका सुधा प्रजापति, अभिभावक प्रतिनिधि भारती शर्मा, प्रधानाचार्य अभिलाष गिरि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सचिव अरविन्द पाण्डेय ने भैया/बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश 78 वॉं स्वतंत्रता दिवस बडे गर्व के साथ मना रहा है हमें मिल-जुल कर अपने देश को विकास की ऊंचाई पर ले जाना है। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा शारीरिक, योग, भाषण (हिंदी, संस्कृत एवं अंग्रेजी),सामूहिक देश भक्ति गीत एवं भैया/बहनों का देशभक्ति सामूहिक नृत्य, घोष दल का प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य अभिलाष गिरी के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के गणित आचार्य अरूण बंसल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवम के भैया सागर पाल और कक्षा दशम की बहन नंदिनी कुमारी ने किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम आचार्य अरूण बंसल एवं रेणु दीदी की निर्देशन में हुआ। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button