FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में ‘संस्कृति ज्ञान महा अभियान’ का उद्घाटन किया गया


जमशेदपुर। मंगलवार को प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय के वंदना सभा में ‘संस्कृति ज्ञान महा अभियान’ का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र (जमशेदपुर महानगर के संघचालक), विशिष्ट अतिथि श्री रघुवंशमणि सिंह (संपादक धमाका न्यूज़ ग्रुप), विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री वी. जयशंकर, प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य श्री अजय प्रजापति एवं प्रधानाचार्य श्री अभिलाष गीरी ने वंदना स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात सभी भैया/बहनों के संग वंदना की गई। वंदना समाप्त होने पर प्रधानाचार्य ने अतिथियों का परिचय कराया और कार्यक्रम के प्रस्तावना को भैया/बहनों के समक्ष रखा और बताया कि किस प्रकार मुगलों और अंग्रेजों के शासन काल में संस्कृति एवं इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई थी। जिस कारण हम अपने संस्कृति एवं इतिहास से दूर होते गए और हम पर विदेशी संस्कृति हावी होती गई। समाज को अपने संस्कृति से जोड़ने एवं इतिहास को जानने हेतु आज से ‘संस्कृति ज्ञान महा अभियान’ की शुरुआत की गई है। कुरुक्षेत्र द्वारा ‘संस्कृति बोध परियोजना’ अंतर्गत पूरे देश में इस अभियान को एक परीक्षा के माध्यम से जोड़ने की कोशिश करता है। इसमें अधिक से अधिक लोग परीक्षा के माध्यम से जुड़े और अपनी संस्कृति एवं इतिहास को पहचाने। मुख्य अतिथि और उपाध्यक्ष ने भी भारतीय संस्कृति और संस्कार के महत्व पर प्रकाश डाला। आचार्य संजय मोदी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button