प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में ‘किशोर भारती’ एवं ‘कन्या भारती’ के विभिन्न पदों के लिए चुनाव कराया गया
जमशेदपुर। शनिवार को विद्यालय में ‘किशोर भारती और कन्या भारती’ के सचिव, सह सचिव, सेनापति एवं सह सेनापति के पद के चुनाव के लिए भैया/बहनों का मतदान कराया गया। इस चुनाव का मुख्य उद्देश्य भैया/बहनों को मतदान की पूरी प्रक्रिया को समझाना। इसके लिए गत सोमवार को भैया/बहनों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया। तत्पश्चात उन्होंने अपने पक्ष में मत पाने के लिए भैया/बहनों के बीच प्रचार किया। आचार संहिता के प्रक्रिया को समझाने के लिए दो दिन पूर्व प्रचार को बंद कराया गया और आज मतदान कराया गया। भैया/बहन मतदान को लेकर काफी उत्साहित थे। सभी पदों के लिए आचार्य शिव शंकर जी और रेणु दीदी जी की अध्यक्षता में कक्षा षष्ठ से दशम तक के भैया/बहनों ने मतदान किया। उसके बाद प्रभारी आचार्या श्रीमती सुमन लकड़ा दीदी, रेणु दीदी, लीना नैय्यर दीदी,अंजली दीदी, आचार्य शिव शंकर जी, नितेश जी,अकुल जी एवं कुंदन जी की अध्यक्षता में गणना प्रारंभ की गई। गणनानुसार ‘किशोर भारती’ में ‘सचिव’ के लिए कक्षा नवम के भैया शांतनु बारिक, ‘सह सचिव’ के लिए कक्षा नवम के भैया सूरज हेमब्रम, ‘सेनापति’ के पद के लिए कक्षा नवम के भैया सागर पाल एवं ‘सह सेनापति’ के पद के लिए नवम के भैया आदित्य कुमार भारी मतों से चुने गए। ‘कन्या भारती’ में ‘सचिव’ के पद के लिए कक्षा नवम की बहन सृष्टि नायक, ‘सह सचिव’ के पद के लिए कक्षा नवम की बहन रितु कर, ‘सेनापति’ के पद के लिए कक्षा सप्तम की बहन ईशा कुमारी और ‘सह सेनापति’ के लिए कक्षा सप्तम की ज्योति कुमारी गोप भारी मतों से चुनी गईं। जीते गए सभी पदों के भैया/बहनों का शपथ समारोह और मंत्रीमंडल का गठन दिनांक – 29/04/204, दिन – सोमवार किया जाएगा। इस प्रकार आचार्य शिव शंकर जी रेणु दीदी की प्रमुखता एवं सहयोगी लीना दीदी और सभी आचार्य के देख-रेख में चुनाव पर्व विद्यालय में उत्साह एवं शांति पूर्वक संपन्न हुआ।