प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में ‘वीर कुंवर सिंह’ जयंती मनाई गई
"अस्सी वर्ष की हड्डी में जागा जोश पुराना था...., सब कहते थें कुंवर सिंह बड़ा वीर मर्दाना था।।"
जमशेदपुर। मंगलवार को विद्यालय में ‘वीर कुंवर सिंह’ की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री अभिलाष गिरी, प्रभारी आचार्या श्रीमती सुमन लकड़ा दीदी, जयंती प्रमुख रिंकू दीदी एवं सह प्रमुख पिंकी दीदी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर किया।कक्षा नवम के भैया शांतनु बारीक ने संस्कृत में, कक्षा दशम की बहन नंदनी कुमारी हिंदी में, कक्षा अष्टम के भैया पृथिश भादुरी ने अंग्रेजी में कुंवर सिंह के विषय में बताया।कक्षा दशम की बहन शगुन कर्मकार, कक्षा दशम के भैया अभिषेक गोराई और कक्षा नवम के भैया उज्जवल गोप ने हिंदी में कविता सुनाई। आचार्य कुंदन जी ने भैया/बहनों के समक्ष अपना बौद्धिक रखा। अंत में प्रधानाचार्य जी ने भैया/बहनों को देश के प्रति प्रेम और समर्पण भाव के बारे में बताया और कहा कि सभी अपनी जीविका के लिए पढ़ाई करते हैं लेकिन हमारी पढ़ाई एवं जिविका ऐसी हो जो देश के काम आए और हम देश के वीर, कर्मठ एवं साहसिक नागरिक बनें। दीदी की प्रमुखता में कार्यक्रम का संचालन कक्षा दशम की बहन पूजा गोराई और आशा महतो ने किया और सभी आचार्य दीदी जी के सहयोग से कार्यक्रम भली-भांति संपन्न हुआ।पिंकी दीदी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।