प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में ‘भगवान महावीर’ की जयंती मनाई गई
जमशेदपुर। शनिवार को विद्यालय के सभागार में ‘भगवान महावीर’ की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अभिलाष गिरी, प्रभारी आचार्या श्रीमती सुमन लकड़ा दीदी एवं जयंती प्रमुख आचार्या श्रीमती रिंकू दीदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात कक्षा अष्टम के भैया पृथिश भादुरी ने अंग्रेजी में, कक्षा नवम के भैया सागर पाल ने संस्कृत में, कक्षा दशम की बहन आशा महतो ने हिन्दी में भगवान महावीर के जीवनी के बारे में बताया। कक्षा चतुर्थ के भैया वरूण गोराई एवं कक्षा दशम की बहन नंदनी कुमारी ने हिंदी कविता और कक्षा दशम की किरण मांझी ने अंग्रेजी कविता प्रस्तुत किया। कक्षा नवम के भैया शांतनु बारीक ने भगवान महावीर के जीवन का एक प्रसंग प्रस्तुत किया। आचार्य बिंदु दीदी ने भैया/बहनों के समक्ष अपना बौद्धिक दिया और प्रधानाचार्य ने पूरे कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डाला।जयंती प्रमुख रिंकू दीदी की प्रमुखता में कार्यक्रम का संचालन कक्षा दशम की बहन आशा महतो और पूजा गोराई ने किया और सभी आचार्य दीदी जी के सहयोग से कार्यक्रम भली-भांति संपन्न हुआ। अंत में वंदे मातरम् से कार्यक्रम का समापन किया गया।