FeaturedJamshedpurJharkhandNational
प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में ‘दसवीं जैक बोर्ड’ का रिजल्ट शत् प्रतिशत हुआ
जमशेदपुर। शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में उत्साह का माहौल रहा। विद्यालय के ‘जैक बोर्ड दसवीं’ का रिजल्ट शत् प्रतिशत हुआ जिससे सभी भैया/बहन बहुत ही उत्साहित हुए। विद्यालय स्तर पर बहन काजल गोराई 92.8% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रमशः टॉप फाइव में भैया सौरभ गोराई 86%, भैया लव गोराई 84.4%, बहन पूजा गोराई 83.6 %, बहन उषा प्रमाणिक 83.4%, को विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला कुमार मंडल, उपाध्यक्ष श्री वी. जयशंकर,सचिव श्री अरविन्द पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य श्री अभिलाष गिरी एवं आचार्य/दीदी जी ने सभी भैया/बहनों को बधाई दी एवं जीवन में इसी प्रकार तरक्की प्राप्त कर अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने का आशीर्वाद दिया।