FeaturedJamshedpurJharkhandNational
प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में ‘वीर कुंवर सिंह जयंती’ मनाई गई
अस्सी बरस की उम्र में जागा जोश पुराना था ,सब कहते हैं कुंवर सिंह बड़ा वीर मर्दाना था
आज दिनांक 24/04/23, दिन सोमवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ में ‘वीर कुंवर सिंह जयंती’ बड़े धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुंवर सिंह के बलिदान को याद करते हुए कहा कि शरीर जरूर बूढ़ा हो जाता है लेकिन मन सदा जवान रहता है। *मन के हारे हार है मन के जीते जीत।* कुंवर सिंह के बलिदान से यह प्रेरणा ली जा सकती है कि मातृभूमि से बढ़कर जीवन में कुछ भी नहीं। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य शिवशंकर सिंह ने कुंवर सिंह के बलिदान को नमन करते हुए उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को बताया ।इस अवसर पर विद्यालय की बहन पूजा गोराई ने संस्कृत में कुंवर सिंह के बलिदान को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित थे।