FeaturedJamshedpurJharkhandNational

प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर, विद्यालय, जमशेदपुर में त्रि-दिवसीय आचार्य वार्षिक कार्यशाला का समापन

जमशेदपुर।शनिवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय’ में विद्यालय स्तरीय ‘त्रि-दिवसीय आचार्य वार्षिक कार्यशाला’ के द्वितीय एवं तृतीय दिन विद्यालय के वार्षिक कार्ययोजना का भली-भांति क्रियान्वयन किया गया। कार्यशाला में प्रथम सत्र की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अभिलाष गिरी जी ने वंदना स्थल पर दीप प्रज्जवलित कर किया एवं संपूर्ण वंदना पुस्तक का अभ्यास किया गया। तत्पश्चात बालविकास, आचार्य विकास एवं अभिभावक विकास पर, शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों पर,भैया/बहनों के वेश-बस्ता पर, कक्षा कार्य एवं गृह कार्य पर,सत्रारंभ पर, पंचपदी शिक्षण पद्धति पर, आचार्या नियमावली पर ,विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं पर, संस्कार केन्द्र पर, भैया/बहनों के खेल-कूद पर, सभी प्रकार के उत्सव एवं जयंती पर, कार्यकर्ता कल्याण न्यास पर, संस्कृति ज्ञान परीक्षा पर, अभिभावक गोष्ठी एवं संपर्क पर, केंद्रीय आधारभूत विषयों पर, संकुल एवं विद्यालय विषय प्रमुख पर, नविन नामांकन पर, शिशु वाटिका के बारह आयामों पर, साप्ताहिक एवं मासिक जांच परीक्षा पर, ऑनलाइन कक्षाओं पर चर्चाएं की गई। प्रांतीय वार्षिक कार्ययोजना को ध्यान में रखते हुए विद्यालय स्तरीय वार्षिक कार्ययोजना तैयार किया गया। अंग्रेजी संभाषण एवं संस्कृत संभाषण तथा हिंदी सुलेख एवं अंग्रेजी सुलेख (cursive writing) एवं ( Smart class or PPT निर्माण ) की कक्षाएं ली गई। कक्षाचार्य एवं दिवसाधिकारी का निर्धारण किया गया। समापन सत्र में विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री वी.जयशंकर, सचिव श्री अरविन्द पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्री गौतम भट्टाचार्य उपस्थित रहे और अंत में कार्यशाला प्रमुख आचार्य शिव शंकर ने त्रि-दिवसीय कार्यशाला का वृत रखा। कार्यशाला में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी एवं कर्मचारियों की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button