प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
वतन की सर जमीं से इश्क ओ उल्फत हम भी रखते हैं, खटकती जो रहें दिल में वो हसरत हम भी रखते हैं
जमशेदपुर। शुक्रवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ विद्यालय के प्रांगण में ‘गणतंत्र दिवस’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत माता पूजन एवं झंडोत्तोलन विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला कुमार मंडल जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव श्री अरविंद कुमार पाण्डेय जी, उपाध्यक्ष श्री वी. जयशंकर जी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों में श्री मनोज पाण्डेय जी, श्रीमती सुधा प्रजापति जी, श्री अजय प्रजापति जी, श्री सुरेश पंडित जी, श्री बादल गोप जी, श्री सत्यदेव सिंह जी, श्री निर्भय सिंह जी, श्री के.के. सिन्हा जी, श्री राजू कर्मकार जी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ झंडोत्तोलन एवं राष्ट्रीय गान ‘जन-गन-मन….’ से शुरू हुआ। बहनों ने राष्ट्रीय गीत गाया। भैया वरूण गोराई ने हिन्दी भाषण, भैया पृथिश भादुड़ी ने अंग्रेजी भाषण एवं भैया अनुपम नाग ने संस्कृत में भाषण दिया। वाटिका खंड के भैया/बहनों ने (नन्हा -मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं ….) एवं बहनों ने (जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा….) गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के अध्यक्ष भोला मंडल जी एवं बिरसानगर संचालक मनोज पांडे जी ने भैया बहनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए देश को प्रगति के मार्ग पर ले जाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन भैया सागर पाल एवं बहन शगुन कर्मकार ने किया । धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्री वी. जयशंकर जीने दिया। अंत में ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।सभी आचार्य एवं दीदी जी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।